IOC Q3 Results: ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का तीसरी तिमाही (Q3FY25) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.57 फीसदी घटकर 2,115 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 9,029.56 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।
इंडियन ऑयल ने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में बताया कि आईओसी का ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5 फीसदी घटकर 2,15,522 करोड़ रुपये पर आ गया। जोकि एक साल पहले की इसी अवधि में 2,26,892 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल के शेयर सोमवार को 3.16 फीसदी लुढ़ककर 124.20 रुपये पर बंद हुए।