शेयर बाजार

Nykaa का शेयर नौ महीने में सबसे ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज फर्मों ने जताई चिंता

Nykaa का Q1F24 में राजस्व सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 1,422 करोड़ रुपये रहा, लेकिन नेट मुनाफा 28 फीसदी घटकर 3.3 करोड़ रुपये रह गया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 14, 2023 | 9:42 PM IST

एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce) के स्वामित्व वाली नायिका का शेयर सोमवार के कारोबारी सत्र में काफी ज्यादा टूट गया जब ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की वृद्धि की संभावनाओं को लेकर चिंता जताई। यह शेयर 8.3 फीसदी गिरकर 134 रुपये पर बंद हुआ, जो नवंबर 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने तिमाही नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद पेश किए थे। जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 1,422 करोड़ रुपये रहा, लेकिन शुद्ध‍ लाभ 28 फीसदी घटकर 3.3 करोड़ रुपये रह गया।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा है कि राजस्व उम्मीद से कम रहा क्योंकि ब्यूटी व पर्सनल केयर के अलावा सकल मर्केंडाइज वैल्यू ठीक नहीं रही।

ब्रोकरेज ने निवेशकों को भेजे नोट में कहा है, हम वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर आय में कटौती कर रहे हैं क्योंकि हमने पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन देखा, ई-बी2बी बिजनेस में लंबा निवेश और फैशन व ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट के मार्जिन को लेकर हमें चिंता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को डाउनग्रेड कर और जोड़ें कर दिया और लक्षित कीमत संशोधित कर 210 रुपये से 165 रुपये कर दिया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इस शेयर को डाउनग्रेड कर और जोड़ें कर दिया। उनका कहना है कि उच्चस्तर पर वृद्धि का पीछा करना सकल मार्जिन केलिए ठीक नहीं हो सकता और फैशन कारोबार में कामयाबी चुनौतीपूर्ण हो सकती है क्योंकि इस सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा है।

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, मैं यहां से इस शेयर में बड़ी गिरावट नहीं देखता। लेकिन स्पष्ट तौर पर निवेशकों की इसमें दिलचस्पी नहीं है क्योंकि कंपनी लाभ में सुधार को लेकर संघर्ष कर रही है।

First Published : August 14, 2023 | 9:42 PM IST