शेयर बाजार

1170% डिविडेंड का बंपर डिविडेंड देगी Pharma कंपनी, गिरावट वाले बाजार में भी शेयर 6% से ज्यादा उछला

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद सनोफी इंडिया के शेयर बीएसई पर 6% से ज्यादा चढ़कर 5317.75 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 28, 2025 | 12:30 PM IST

Dividend Stock: भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट के बीच फ्रांस की बहुराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर कंपनी सनोफी एस.ए. की भारतीय इकाई सनोफी इंडिया के शेयर शुक्रवार (24 फरवरी) को बीएसई पर 6.42% बढ़कर ₹5,317.75 के इंट्रादे हाई पर पहुंच गए।

सनोफी इंडिया के शेयरों में भारी मांग देखी जा रही है। दरअसल कंपनी के बोर्ड ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹117 के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि, इसे कंपनी की 69वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद अप्रूव किया जाएगा।

डिविडेंड के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखा गया। बाजार में भारी गिरावट के बावजूद सनोफी इंडिया के शेयर बीएसई पर 6% से ज्यादा चढ़कर 5317.75 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। स्टॉक का 52 वीक हाई 7,593 रुपये जबकि 52 वीक लो 4,145.90 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे सनोफी इंडिया के Q3 नतीजे?

सनोफी इंडिया का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 33.6% गिरकर 91.3 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 137.7 करोड़ रुपये था।

हालांकि, ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 9.7% बढ़कर 514.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 469.2 करोड़ रुपये था।

कंपनी की दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.8% बढ़कर 520.8 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 478.6 करोड़ रुपये थी।

First Published : February 28, 2025 | 12:28 PM IST