शेयर बाजार

52 वीक हाई से 50% नीचे Railway Stock, अब कंपनी को मिला ₹16.8 का ऑर्डर; शेयर 8% दौड़ा; 2 साल में दिया 210% रिटर्न

कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेलटेल डिफेन्स मिनिस्ट्री के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाएगी। यह ऑर्डर करीब 16.89 करोड़ रुपये का है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 21, 2025 | 10:41 AM IST

Railway Stock: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel) के शेयर शुक्रवार (21 मार्च) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 8 प्रतिशत तक उछल गए और 320.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। रेलटेल को रक्षा मंत्रालय से ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने का ऑर्डर मिला है। इसके बाद रेलवर कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई।

बीएसई पर रेलटेल के शेयर की कीमत सुबह 10:15 बजे के आसपास 7.73 प्रतिशत बढ़कर 320.35 रुपये प्रति शेयर हो गई। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत बढ़कर 76,520.77 पर था। बीएसई पर रेलटेल का मार्केट कैप 10,013.28 करोड़ रुपये है। रेलटेल के शेयर का 52 वीक हाई 618 रुपये जबकि 52 वीक लो 265.3 रुपये प्रति शेयर है।

रेलटेल को क्या मिला है ऑर्डर?

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेलटेल (RailTel) डिफेन्स मिनिस्ट्री के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाएगी। यह ऑर्डर करीब 16.89 करोड़ रुपये का है। लेटर में कहा गया, “यह सूचित किया जाता है कि रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कंपनी) को रक्षा मंत्रालय से ओएफसी बिछाने के कार्य के लिए 16,89,38,002 रुपये (टैक्स समेत) का ऑर्डर मिला है।” हाल ही में रेलटेल को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे से 288 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है।

ऑर्डर की शर्तों के तह रेलटेल ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के 502.2 मार्ग किलोमीटर में कम घनत्व वाले रेलवे ट्रैक पर कवच (स्वदेशी ट्रेन टक्कर परिहार प्रणाली) के प्रावधान की दिशा में काम करेगा।

क्या करती है रेलटेल?

बता दें कि रेलटेल (RailTel)…रेल मंत्रालय के तहत एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) है। साल 2000 में स्थापित भारतीय रेलटेल कॉर्पोरेशन भारत की रेलवे संचार प्रणालियों के आधुनिकीकरण और देश भर में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

First Published : March 21, 2025 | 10:36 AM IST