KEC International stock in focus: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International ) के शेयर 9.05 फीसदी की बढ़त के साथ 941.05 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। शेयर प्राइस में यह बढ़ोतरी KEC इंटरनेशनल द्वारा 1,025 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर के ऐलान के बाद आई है, जो उसके ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल्स बिजनेस के लिए है।
KEC इंटरनेशनल के MD और CEO विमल केजरीवाल ने कहा, ‘हमें विशेष रूप से हमारे T&D बिजनेस में लगातार ऑर्डर फ्लो से खुशी हो रही है। T&D में ऑर्डरों ने हमारे ऑर्डर बुक को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काफी हद तक बढ़ाया है। इन ऑर्डरों के साथ, हमारे इस साल में आज तक (ईयर-टु-डेट) ऑर्डर का इंटेक 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा है। इन ऑर्डरों के साथ, हमें आगे टारगेटेड ग्रोथ को हासिल प्राप्त करने का विश्वास है।’
यह भी पढ़ें: AB Group की UltraTech सीमेंट खरीदेगी India Cements की 23 फीसदी हिस्सेदारी, शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि KEC इंटरनेशनल एक ग्लोबल कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के क्षेत्र में एक्टिव है। कंपनी कई सेक्टर्स में संचालित होती है, जिसमें पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल इंजीनियरिंग, शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर एनर्जी, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और केबल्स शामिल हैं। RPG ग्रुप की प्रमुख यूनिट के रूप में, KEC इंटरनेशनल ग्लोबल लेवल पर मजबूत मौजूदगी बनाए हुए है।
कंपनी 30 से ज्यादा देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के एग्जिक्यूशन में एक्टिवरूप से लगी हुई है और 110 से ज्यादा देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुकी है। इसके संचालन में EPC सेवाएं, टावरों और केबलों की सप्लाई शामिल है, जो इसके विविध क्षमताओं और ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर लैंडस्केप में व्यापक पहुंच को दिखाता है।
BSE के अनुसार, KEC इंटरनेशनल का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 23,429.75 करोड़ रुपये है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरा कंपनी के शेयर BSE पर 941.05 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि पिछले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 862.95 रुपये पर क्लोज हुए थे। इस लिहाज से इसके शेयरों में 9.05 फीसदी का उछाल आया। 11:06 बजे KEC International की शेयर प्राइस 5.13% की उछाल के साथ 907.20 रुपये पर देखी गई।