शेयर बाजार

Stock Market: बाजार में 4 दिन की तेजी थमी, बैंक शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 452 टूटा; निफ्टी 25,517 पर बंद

ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनैंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एयरटेल और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रही

Published by
भाषा   
Last Updated- June 30, 2025 | 9:58 PM IST

शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लग गया और दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 452 अंक लुढ़क गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 121 अंक की गिरावट आई। हाल की तेजी के बाद मुख्य रूप से बैंक शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार टूटे।

सेंसेक्स में पूरे कारोबार के दौरान गिरावट रही और अंत में यह 452.44 अंक के नुकसान के साथ 83,606.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 576.77 अंक तक लुढ़क गया था। एनएसई निफ्टी 120.75 अंक की गिरावट के साथ 25,517.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनैंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एयरटेल और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, एसबीआई, बीईएल, टाइटन और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.81 फीसदी चढ़ा, जबकि बीएसई मिडकैप में 0.67 फीसदी की मजबूती रही।

मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘पिछले सप्ताह मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, मुनाफावसूली से मानक सूचकांकों में गिरावट आई।’

उन्होंने कहा, ‘निवेशकों का ध्यान अमेरिका सरकार के साथ व्यापार समझौते पर होगा, क्योंकि इसकी अंतिम तिथि नजदीक आ रही है। भारत को अभी समझौते को अंतिम रूप देना बाकी है। हालांकि, उतार-चढ़ाव बना रहेगा लेकिन भारत की मजबूत वृद्धि संभावनाएं गिरावट पर अंकुश लगा सकती है।’

इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,162.11 अंक यानी 2.64 फीसदी और एनएसई निफ्टी 665.9 अंक यानी 2.66 फीसदी चढ़ा था।

First Published : June 30, 2025 | 9:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)