शेयर बाजार

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर अदालत की रोक से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 321 अंक चढ़ा, निफ्टी भी बढ़त पर बंद

एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 81.15 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़कर 24,833.60 अंक पर बंद हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 29, 2025 | 10:01 PM IST

स्थानीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी रही। अमेरिका में एक अदालत ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के ‘जवाबी शुल्क’ के फैसले पर रोक लगा दी है, जिससे वैश्विक बाजारों में तेजी आई। इससे स्थानीय शेयर बाजार भी चढ़ गए। बीएसई का सेंसेक्स 320.70 अंक यानी 0.39 प्रतिशत चढ़कर 81,633.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.57 अंक चढ़कर 81,816.89 अंक तक पहुंच गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 81.15 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़कर 24,833.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.41 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर भी फायदे में रहे। वहीं, बजाज फाइनैंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर नीचे आए। अमेरिका की संघीय अदालत ने आयात पर ‘जवाबी’ शुल्क लगाने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर रोक लगा दी है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिकी अदालत ने ट्रंप की ‘जवाबी’ शुल्क नीति पर रोक लगाई, जिसके बाद वैश्विक धारणा में सुधार हुआ। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने से घरेलू बाजार दिन में ज्यादातर समय तक एक दायरे में कारोबार करता रहा।’ उन्होंने कहा, ‘व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद के बीच आईटी और फार्मा जैसे निर्यात-केंद्रित क्षेत्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’

मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘शुरुआत में बाज़ार में सुस्त चाल देखने को मिली, जबकि मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान के दिन शॉर्ट कवरिंग के बीच चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से बाजार में सुधार आया।’

First Published : May 29, 2025 | 10:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)