शेयर बाजार

Stock Market Today: शेयर मार्केट की शनिवार को हुई पॉजिटिव शुरुआत, जानें कितने अंक उछले Sensex-Nifty

विशेष सत्र में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250.08 अंक उछलकर 71,933.31, एनएसई निफ्टी 75.80 अंक चढ़कर 21,698.20 अंक पर खुला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 20, 2024 | 10:17 AM IST

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच आज यानी शनिवार के दिन भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। विशेष सत्र में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250.08 अंक उछलकर 71,933.31, एनएसई निफ्टी 75.80 अंक चढ़कर 21,698.20 अंक पर खुला।

सोमवार को बंद रहेगा बाजार

शुक्रवार देर रात एक्सचेंजों ने घोषणा की कि शनिवार नियमित कारोबार होगा और सोमवार को बाजार बंद रहेंगे।

Top Gainers and Losers

पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा और टाइटन के शेयरों में सेंसेक्स में बढ़त रही।

यह भी पढ़ें: नियामक नए AIF निवेश नियमों में छूट पर कर रहे विचार

दूसरी ओर, एचयूएल में 2 प्रतिशत की गिरावट आई और रिलायंस को 0.35 प्रतिशत का नुकसान हुआ। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजार में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लगा और मार्केट मजबूत वापसी करते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच फाइनेंशियल और आईटी शेयरों (IT Stocks) में सुधार के चलते देसी शेयर बाजार ने आज राहत की सांस ली। हालांकि, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली एचडीएफसी बैंक समेत बैंकिंग शेयरों में गिरावट ने बाजार की तेजी को सिमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज 600 अंक उछलकर 71,786 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 71,896 के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,683.23 के लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी पॉजिटिव क्षेत्र में बंद हुआ। यह 0.75 प्रतिशत या 160.15 अंक की वृद्धि लेकर 21,622.40 के स्तर पर बंद हुआ।

 

First Published : January 20, 2024 | 10:13 AM IST