शेयर बाजार

Suzlon Energy को मिला 642 मेगावाट की पवन परियोजना का ऑर्डर, शेयरों ने पकड़ी रफ़्तार

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सुजलॉन ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में पिछले सात दिनों के दौरान 7 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2024 | 4:06 PM IST

Suzlon Energy Share: रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूएशन प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) के शेयर मंगलवार को इंट्राडे कारोबार में 3.7 प्रतिशत चढ़ गए। कंपनी के शेयर सोमवार को 43.27 रुपये पर बंद हुए थे।

बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे बड़ा कारण है। दरअसल सुजलॉन ग्रुप को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर मिला है। एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा।

यह भी पढ़ें: L&T दुबई में स्थापित करेगा सोलर पावर प्लांट, कंपनी ने BSE को दी जानकारी

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा, ‘‘ “सुजलॉन भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के तहत हरित ऊर्जा खंड को बढ़ाने के लिए एवरेन के साथ साझेदारी को प्रतिबद्ध हैं।’’

सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. चालासानी ने कहा, ‘‘ हमें एवरेन के साथ अपने पहले ठेके की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

एक हफ्ते में 7% तो पिछले 3 महीने 40% उछला शेयर

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सुजलॉन ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में पिछले सात दिनों के दौरान 7 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 15 फीसदी और तीन महीने में 40 फीसदी बढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो सुजलॉन समूह के शेयर ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: Quarterly Financial Report: IT, गैस, रिफाइनरी कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी

First Published : January 30, 2024 | 2:18 PM IST