Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर मंगलवार (6 मई) को शुरुआती कारोबार में 1.5 प्रतिशत चढ़ने के बाद 5 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही में दमदार नतीजों के बावजूद देखने को मिल रही है। इंडियन होटल्स कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 28.37% की बढ़ोतरी है। टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL ने इस तिमाही में ₹2,425.14 करोड़ का ऑपरेशन से राजस्व रिपोर्ट किया। पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व ₹1,905.34 करोड़ था। कंपनी की कुल आय (total income) ₹2,486.78 करोड़ रही जो पिछले वर्ष से अधिक है।
दमदार तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल, नुवामा और जेफरीज ने स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। मोतीलाल और जेफरीज ने जहां अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। वहीं, नुवामा ने टाटा ग्रुप स्टॉक पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है।
Indian Hotels Company पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹940| रेटिंग BUY|
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इंडियन होटल्स कंपनी पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 940 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को 17% का अपसाइड दे सकता है। इंडियन होटल्स के शेयर सोमवार को 802 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि “इंडियन होटल्स के लिए आउटलुक अब भी मजबूत बना हुआ है। इसका नेतृत्व कंपनी का मुख्य बिजनेस और नए, बिज़नेस सेगमेंट्स में सकारात्मक रुझान कर रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस ने मीडियम अवधि में कंपनी के प्रदर्शन को मजबूत बताया और ‘BUY’ रेटिंग को दोहराते हुए शेयर का टारगेट प्राइस ₹940 तय किया है।
ALSO READ | Auto Sector का चमकता सितारा ये शेयर! ब्रोकरेज बोले- अभी खरीदो, मिल सकता है 22% तक रिटर्न
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ ने इंडियन होटल्स पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस को ₹1,000 से घटाकर ₹980 प्रति शेयर कर दिया है। जेफ़रीज़ ने कहा कि कंपनी का Q4 प्रदर्शन मजबूत और अनुमान के अनुरूप रहा। सेक्टर का आउटलुक अब भी सकारात्मक है और कंपनी दोहरे अंकों की राजस्व वृद्धि का मार्गदर्शन जारी रखे हुए है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25–FY28 के दौरान कंपनी का EBITDA और मुनाफा 16–18% की CAGR से बढ़ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडियन होटल्स पर ‘Reduce’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन उसकी कमाई की तुलना में काफी आगे निकल गया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइस 628 रुपये रखा है।
नुवामा ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने समान आधार (Like-for-Like) पर प्रति उपलब्ध कमरे से राजस्व (RevPAR) में सालाना आधार पर 15.5% की सकारात्मक बढ़त दिखाई है। अप्रैल 2025 की शुरुआत भी मजबूत रही, जहां RevPAR में 17% की वृद्धि देखी गई, जो कि Q2 में संभावित कठिन तुलनात्मक दबाव को कम कर सकती है।
इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने इंडियन होटल्स पर ‘Hold’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹750 प्रति शेयर रखा है। फर्म ने Q4 प्रदर्शन को संतोषजनक बताया और कहा कि कंपनी दोहरे अंकों की राजस्व वृद्धि के लक्ष्य पर बनी हुई है। वहीं, एक्सिस सिक्योरिटीज ने इंडियंस होटल्स पर खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है।
इंडियन होटल्स कंपनी का शेयर एक महीने में 5.22% गिर चुका है। तीन महीने में शेयर में 3% की गिरावट आई है। हालांकि, छह महीने में स्टॉक 10% और एक साल में 32.82% चढ़ा है। दो साल में स्टॉक ने 111% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 894.15 रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर अपने हाई से अभी भी 10% नीचे चल रहा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,07,967 करोड़ रुपये है।
मार्च 2025 तिमाही के अंत में दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha JhunJhunwala) के पास इंडियन होटल्स कंपनी में 1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।