शेयर बाजार

zomato, Jio Financials को लेकर आ रही बड़ी खबर, BPCL-Britannia को करेंगे replace

नुवामा ने कहा कि इस बदलाव से जोमैटो और जियो फाइनैंशियल में काफी निवेश आ सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 06, 2025 | 8:31 PM IST

जोमैटो और जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को बेंचमार्क निफ्टी-50 में मार्च में होने वाले आगामी बदलाव में जगह मिल सकती है। यह मानना है नुवामा ऑल्टनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का।

एक रिपोर्ट में रिसर्च फर्म ने कहा कि हमें भरोसा है कि ये दोनों शेयर इंडेक्स में तेल विपणन कंपनी बीपीसीएल और एफएमसीजी दिग्गज ब्रिटानिया की जगह ले सकते हैं।

नुवामा ने कहा कि इस बदलाव से जोमैटो और जियो फाइनैंशियल में काफी निवेश आ सकता है। अनुमान है कि यह निवेश क्रमश: 63.1 करोड़ डॉलर और 32 करोड़ डॉलर होगा।

उधर, बीपीसीएल और ब्रिटानिया के निकलने से उनमें क्रमश: 20.1 करोड़ डॉलर और 24 करोड़ डॉलर की बिकवाली हो सकती है। कहा गया है कि दोपहिया वाहन की दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प 50-शेयर सूचकांक में मामूली बढ़त के साथ स्थिति बनाए रखने में सफल हो सकती है।

इससे पहले जेएम फाइनैंशियल ने भी जोमैटो और जियो फाइनैंशियल के बेंचमार्क में शामिल होने का अनुमान लगाया था। ब्रोकरेज हाउस इनके शामिल होने के बाद इनमें क्रमश: 65 करोड़ डॉलर और 35.6 करोड़ डॉलर का निवेश आने की उम्मीद कर रहा है।

 

 

First Published : February 5, 2025 | 10:41 PM IST