शेयर बाजार

Vedanta Dividend: साल के अंत में वेदांत का चौथा तोहफा, निवेशकों को दिया 11 रुपये का डिविडेंड, जान लें रिकॉर्ड डेट

18 दिसंबर को BSE पर Vedanta Limited के शेयर 1.34 फीसदी चढ़कर 260.60 के लेवल पर बंद हुए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 18, 2023 | 5:00 PM IST

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर है। यह खुशखबरी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत लिमिटेड के निवेशकों के लिए है क्योंकि कंपनी ने 2023 के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है। वेदांत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 1100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देगी।

क्या है रिकॉर्ड डेट?

स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने 4,089 करोड़ रुपये के डिविडेंड के भुगतान के लिए 27 दिसंबर, 2023 की तारीख को रिकॉर्ड तिथि के लिए निर्धारित किया है।

आज यानी 18 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग में दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई। इसके तहत कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया। इसका मतलब यह है कि वेदांत लिमिटेड में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स जितने भी शेयर खरीदे होंगे, उन्हें वेदांत की तरफ से 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा।

चढ़े शेयर

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिसंबर को कंपनी द्वारा अंतरिम डिविडेंड घोषित करने के बाद से वेदांत के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

18 दिसंबर को BSE पर कंपनी के शेयर 1.34 फीसदी चढ़कर 260.60 के लेवल पर बंद हुए। वहीं, NSE पर भी कंपनी के शेयरों में 3.80 अंकों का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 1.48 फीसदी उछलकर 261 रुपये पर बंद हुए।

साल का चौथा डिविडेंड

गौरतलब है कि वेदांत लिमिटेड 2023 में शेयरहोल्डर्स को 3 डिविडेंड दे चुकी है। पहला डिविडेंड कंपनी ने 23 जनवरी को दिया था। कंपनी ने प्रति शेयर पर 12.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके बाद 23 मार्च को 20.50 रुपये का डिविडेंड और 18 मई को 18.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था। आज यानी 18 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग के बाद साल 2023 के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है।

कैसा रहा सितंबर तिमाही का प्रदर्शन?

वेदांत लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (FY24Q2) में 1,783 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था। कंपनी को यह घाटा नई कर दर अपनाने से एकमुश्त भारी खर्चा आने की वजह से देखने को मिला था।

First Published : December 18, 2023 | 5:00 PM IST