Adani Ports Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने गुरुवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2024-25 अवधि में उसका कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,208.41 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 2,445 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेशन रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़कर 7,963.55 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,920.10 करोड़ रुपये था।
इस बीच, बीएसई (BSE) पर अदाणी पोर्ट्स के शेयर दोपहर 2:18 बजे 46.85 रुपये या 4.27% गिरकर 1050.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
मुनाफा बढ़ने के बावजूद शेयरों में क्यों आई गिरावट?
अदानी पोर्ट्स के शेयरों में नतीजे जारी करने के बाद 6% से ज्यादा की गिरावट आई है। एनालिस्ट्स के ब्लूमबर्ग सर्वे के अनुसार देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर कंपनी अनुमान से चूक गयी है। एनालिस्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 2589.4 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। जबकि यह 2,520 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा भविष्य के ग्रोथ लक्ष्यों को पूरा करने की कंपनी की क्षमता के बारे में चिंता की वजह से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है।