बाजार

Adani Total Gas के शेयरों को लगे पंख, 37.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग से छह प्रतिशत उछले

BSE पर कंपनी का शेयर 6.02 प्रतिशत बढ़कर 836.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.37 प्रतिशत बढ़कर 854.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 23, 2024 | 6:34 PM IST

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में सोमवार को छह प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी को अपने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक ऋणदाताओं से 37.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का वित्तपोषण मिलने के कारण यह तेजी आई।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.02 प्रतिशत बढ़कर 836.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.37 प्रतिशत बढ़कर 854.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.19 प्रतिशत बढ़कर 829.70 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.40 प्रतिशत बढ़कर 855 रुपये पर पहुंच गया था। बीएसई पर सोमवार को कंपनी के 2.88 लाख शेयरों का और एनएसई पर 61.22 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने शुक्रवार को बताया था कि उसने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक कर्जदाताओं से 37.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण हासिल किया है।

Also read: Voda-Idea के शेयर ने शुरुआती लाभ गंवाया, 4% की बढ़त के साथ बंद

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के साथ निष्पादित 37.5 करोड़ डॉलर के पहले वित्तपोषण में प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने के लिए ऋणसुविधा के साथ 31.5 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक प्रतिबद्धता शामिल है।’’

प्रारंभिक वित्तपोषण में पांच अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया। इनमें बीएनपी पारिबा, डीबीएस बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।

First Published : September 23, 2024 | 6:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)