बाजार

New India Assurance का शेयर 11% लुढ़का, इस वजह से शेयरों में आई गिरावट

BSE पर न्यू इंडिया एश्योरेंस का शेयर आज 11.05 प्रतिशत या 32.15 रुपये गिरकर 258.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 12, 2024 | 2:01 PM IST

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance) के शेयरों में सोमवार को 11 प्रतिशत की गिरावट आई। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुनाफे में गिरावट की वजह से बीमा कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है।

BSE पर न्यू इंडिया एश्योरेंस का शेयर आज 11.05 प्रतिशत या 32.15 रुपये गिरकर 258.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, NSE पर न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर 11.15 प्रतिशत या 32.45 रुपये की गिरावट के साथ 258.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

इसके अलावा 30 शेयरों वाला बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स दोपहर या मध्य सेशन में 384.01 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसलकर 71,211.48 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,660.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.5% घटा

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (New India Assurance) ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। अंडरराइटिंग घाटे के कारण दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 715 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 749 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,630 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,746 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा तिमाही के दौरान ग्रॉस प्रीमियम सितारन बढ़कर 10,665 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 9,243 करोड़ रुपये था।

First Published : February 12, 2024 | 2:01 PM IST