Representative Image
Stock Market Closing Bell, 25 June: ईरान-इज़रायल में सीज़फायर के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (25 जून) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुआ। इन्फोसिस के नेतृत्व में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को पुश मिला। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी भारी भरकम वजन वाले शेयरों में तेजी ने भी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को ऊपर की तरफ खींचा। तेल की गिरती कीमतों और ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर से भी निवेशकों की चिंताएं कम हो गईं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 82,448.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,815.91 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,755.51 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मजबूती के साथ 25,150.35 अंक के स्तर पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 25,266.80 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 200.40 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 25,244 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा ग्रुप का स्टॉक टाइटन आज टॉप गेनर रहा। इसमें 3.75 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टीसीएस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.38% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.56% की तेजी आई। भारत वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) करीब 3% गिरा, जिससे बाजार में स्थिरता के संकेत मिले। सैक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.22% और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.8% की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे।
एशियाई बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद अधिकतर सूचकांक सपाट नजर आए। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से ईरान और इज़रायल के बीच संघर्षविराम हो सकता है, जिससे भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत मिल सकती है। जापान का निक्केई 0.073 प्रतिशत की हल्की बढ़त में रहा, जबकि टोपिक्स 0.1 प्रतिशत फिसला। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी हल्की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के मई महीने के महंगाई आंकड़ों पर है।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वहां बीती रात मजबूती देखने को मिली। डाओ जोंस 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,089.02 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 1.11 प्रतिशत की तेजी रही और यह 6,092.18 पर पहुंच गया, जो कि इसके 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर से सिर्फ 0.9 प्रतिशत नीचे है। नैस्डैक कंपोजिट 1.43 प्रतिशत चढ़कर 19,912.53 पर बंद हुआ। नैस्डैक 100 ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी और यह 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,190.52 पर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में हल्की गिरावट देखने को मिली। S&P 500 और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.1 प्रतिशत नीचे रहे, जबकि डाओ फ्यूचर्स में भी 0.1 प्रतिशत की कमजोरी रही।
इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि मौजूदा महंगाई और टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते फेड ब्याज दरों में किसी भी बदलाव से पहले इंतजार की स्थिति में रहेगा। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति को लेकर फेड “अभी स्थिर रहने की अच्छी स्थिति में है”।