बाजार

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी रहे सपाट, कारोबार के दौरान निफ्टी 25,000 का लेवल छूते-छूते रह गया

कारोबारी निफ्टी के 25,000 के स्तर पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निफ्टी सितंबर 2023 में 20,000 के पार निकल गया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 29, 2024 | 10:19 PM IST

Stock Market: सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों सूचकांक मोटे तौर पर शुक्रवार के स्तरों के करीब रहे। कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक हरे और लाल निशान के बीच झूलते रहे। बेंचमार्क निफ्टी कारोबार के दौरान लगभग 25,000 का स्तर छूते-छूते रह गया। कारोबारी निफ्टी के 25,000 के स्तर पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निफ्टी सितंबर 2023 में 20,000 के पार निकल गया था।

कारोबार के दौरान 24,999.75 का स्तर छूने के बाद 50 शेयरों वाला निफ्टी 1.25 अंक की नाम मात्र बढ़त के साथ 24,836 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 773 अंक चढ़ने के बाद 23 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,356 पर बंद हुआ। दोनों ही सूचकांक कारोबार के दौरान और क्लोजिंग बेसिस पर ऊंचे स्तरों पर पहुंच गए।

लार्सन ऐंड टूब्रो (एलटी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी से बाजार चढ़ा वहीं भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के खस्ता प्रदर्शन से फिसल गया। हालांकि, भारी भरकम घरेलू निवेश के बल पर अन्य सूचकाकों का प्रदर्शन मानक सूचकांकों की तुलना में बेहतर रहा।

उदाहरण के लिए निफ्टी मिडकैप 100 एक प्रतिशत बढ़कर नए ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉल कैप 100 में भी 1 प्रतिशत की तेजी आई। बाजार में 2,334 शेयरों में तेजी दिखी जबकि 1,726 शेयरों में गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे।

First Published : July 29, 2024 | 10:18 PM IST