बाजार

Opening Bell: स्टॉक मार्केट की सपाट शुरुआत, 265 रुपये पर लिस्ट हुआ Jio Financial का शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग से बाजार की चाल और प्रभावित हो सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 21, 2023 | 10:27 AM IST

Stock Market Today, August 21:वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू बाजारों में सोमवार के कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई।

शुरूआती कारोबार में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक बढ़कर 65,069 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 19,300 अंक से ऊपर सपाट था।

इस बीच, व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया और निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 0.6 प्रतिशत तक चढ़ गए।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग कर सकती है बाजार की चाल को प्रभावित

रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग से बाजार की चाल और प्रभावित हो सकती है। कंपनी का शेयर 265 पर लिस्ट हुआ है जबकि एक्सपर्ट्स ने इसके 300 रुपये के पार सूचीबद्ध होने की उम्मीद लगाई थी।

Also Read: Stocks to Watch: आज के कारोबार में Jio Financial Service, Titan, Gujarat Gas समेत इन शेयरों पर होगी निवेशकों की नजर

ग्लोबल मार्केट का हाल

वहीं, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक में 0.2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई जबकि डाउ जोंस मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

दूसरी तरफ, एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई और निक्केई 225, टॉपिक्स और कोस्पी सूचकांक 0.4 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुए।

Also Read: कमजोर मांग से फुटवियर फर्मों पर दबाव; ब्रोकरेज फर्मों ने जताई चिंता, मगर उम्मीद भी बरकरार

इसके अलावा कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.4 फीसदी बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। अमेरिकी उत्पादन में कमी और चीन की आर्थिक मंदी पर नई चिंताओं की वजह से कच्चे तेल के दाम में वृद्धि हुई।

First Published : August 21, 2023 | 9:04 AM IST