Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट रही देखने को मिल रही है। BSE सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 66,400 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 115 अंक टूटकर 19,800 के नीचे आ गया है।
प्री-ओपनिंग में कैसी हुई मार्केट की शुरुआत?
प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 106.83 अंक की गिरावट के साथ 66,694.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.25 अंक की गिरावट के साथ 19835.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज कैसी रहेगी बाजार चाल?
यूएस फेड (US Fed) द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं लेने के फैसले का असर आज यानी गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है। हालांकि, यूएस फेड ने इस साल आगे बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है।
सुबह 07:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 47 अंकों की गिरावट के साथ 19,858 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो नैस्डैक 1.5 प्रतिशत गिर गया और एसएंडपी 500 में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, डाउ जोन्स में 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
एशियाई बाजार में, जापान का निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी और ताइवान लगभग 1 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखे।
यह भी पढ़ें : Stock Market: बिकवाली से फिसला बाजार, Sensex 796 अंक टूटकर 66,801 पर बंद
स्टॉक की आज मार्केट में एंट्री होगी। ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 प्रतिशत से अधिक के लिस्टिंग लाभ का संकेत दे रहा है।
फ्रांस स्थित टोटल एनर्जीज अदाणी ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम बनाने के लिए 300 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
सरकार गुरुवार से यूटिलिटी कंपनी में 4.92 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी।
यह भी पढ़ें : Corporate Bonds: बॉन्ड बाजार से उधारी होगी आसान
कल कैसी थी Stock Market की चाल?
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 796 अंक टूट गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 232 अंको की गिरावट आई और निफ्टी 20,000 के स्तर से नीचे आ गया।