बाजार

Stock Market today: गिफ्ट निफ़्टी से मिल रहे मजबूत संकेत, जानें आज कैसी रहेगी सेंसेक्स और निफ़्टी की चाल?

गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर आज सुबह 6:37 बजे 88 अंक की बढ़त के साथ 25,003 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के पॉजिटिव रुख के साथ खुलने का संकेत देता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 29, 2024 | 8:10 AM IST

Stock market today: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आज मजबूती के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर आज सुबह 6:37 बजे 88 अंक की बढ़त के साथ 25,003 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के पॉजिटिव रुख के साथ खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, निवेशकों के अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों का आकलन करने के बाद एशियाई बाजारों में आज बढ़त देखी गई। इससे जापान के निक्केई में 2.70 प्रतिशत, कोस्पी में 1.37 प्रतिशत और एएसएक्स200 में 0.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसके अलावा, निवेशक प्रमुख एशियाई देशों की अर्थव्यवस्थाओं के आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। रॉयटर्स पोल के अनुसार, बैंक ऑफ जापान द्वारा 30 जुलाई को अपनी बैठक में ब्याज दरें बढ़ाने की उम्मीद है।

इसके अलावा, चीन अपने जुलाई के पीएमआई आंकड़े जारी करेगा और ऑस्ट्रेलिया 6 अगस्त को अपने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले अपने मुद्रास्फीति के आंकड़े पेश करेगा।

फेडरल रिजर्व के फैसले पर भी रहेगी निवेशकों की नजर

अमेरिका में कंपनियों के तरफ से आय नतीजे जारी करने के सप्ताह से पहले रविवार शाम को स्टॉक फ्यूचर में थोड़ी वृद्धि हुई। शुक्रवार को S&P 500 1.11 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था तथा डॉव जोन्स 1.64 प्रतिशत और नैस्डैक 1 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। निवेशकों की नजर बुधवार को फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसले पर भी रहेगी।

घरेलू मोर्चे पर विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 2546.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (FIIs) ने कुल 2,774.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : July 29, 2024 | 7:59 AM IST