बाजार

Opening Bell: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 17 हजार के पार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 29, 2023 | 10:11 AM IST

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार यानी 29 मार्च को घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी50 50 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 17,000-अंक पर ट्रेड कर रहा है और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक बढ़कर 57,823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.1 फीसदी तक की तेजी के साथ व्यापक बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली।
Volatility gauge, India VIX, इस बीच, 2 फीसदी से अधिक फिसल गया।

वहीं, निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.7 प्रतिशत तक बढ़ गए, जबकि निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई।

घरेलू बाजार में, स्टेनलेस स्टील फर्म द्वारा इंडोनेशिया में निकल पिग आयरन स्मेल्टर स्थापित करने के लिए New Yaking Pte के साथ एक डील साइन करने के बाद जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 मार्च को 6 पैसे कमजोर खुला। रुपया 82.19 के मुकाबले 82.25 प्रति डॉलर पर खुला।

कैसा था कल का बाजार

बता दें कि 28 मार्च को सेंसेक्स 40.14 अंक की गिरावट के साथ 57613.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 34 अंक की कमजोरी के साथ 16951.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

First Published : March 29, 2023 | 8:59 AM IST