बाजार

Stock Market Today: फ्लैट हुई भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 65700 के पास, निफ्टी 19700 के पार

Stock Market Today: एशिया में आज सुबह जापान का निक्केई 0.2 फीसदी ऊपर था। कोस्पी में 0.5 फीसदी की तेजी आई, जबकि ताइवान सपाट रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 20, 2023 | 9:58 AM IST

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार की आज (20 नवंबर) को सपाट शुरुआत हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के कारण प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 65,700 के करीब कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 19,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। आज बैंकिंग सेक्टर बाजार पर दबाव बनाने का काम करता दिख रहा है।  निफ्टी में एक्सिस बैंक सवा फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर है। वहीं, हिंडाल्को और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर रहे।

Pre-opening में बाजार की चाल

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की चाल सपाट देखने को मिली। सेंसेक्स 28.68 अंक की गिरावट के साथ 65,766.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 39.10 अंक फिसलकर 19,692.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल? 

ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेतों के बीच भारत के प्रमुख बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों की सोमवार के कारोबार की सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत होने की संभावना है।

सुबह 08:00 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी 19,800 के ऊपर कारोबार करता दिखा।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: बाजार हलचल: महीने के निचले स्तर से 750 अंक चढ़ा Nifty

एशिया में आज सुबह जापान का निक्केई 0.2 फीसदी ऊपर था। कोस्पी में 0.5 फीसदी की तेजी आई, जबकि ताइवान सपाट रहा।

शुक्रवार को अमेरिकी वायदा बाजारों में सुस्ती देखी गई। S&P 500 के 4,500 से ऊपर पहुंचने के बाद में थोड़ा बदलाव आया और लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई।

इस हफ्ते कैसी रहेगी Stock Market की चाल?

विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह घरेलू स्तर पर किसी बड़े घटनाक्रम की गैरमौजूदगी में शेयर बाजार काफी हद तक वैश्विक रुझानों से ही तय होंगे। विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी घरेलू शेयर बाजारों की चाल को प्रभावित करेगी।

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद शुक्रवार (17 नवंबर) को गिरावट दर्ज की गई जिससे बीएसई सेंसेक्स (Sensex Today) 188 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Market Outlook: वैश्विक रुझानों से ही तय होगी स्थानीय बाजार की दिशा – विश्लेषक

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की शुरुआत खराब रही और यह गिरकर 65,788.79 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में खूब उतार-चढ़ाव देखा गया और अंत में यह 187.75 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 65,794.73 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 33.40 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,731.80 अंक पर बंद हुआ।

 

First Published : November 20, 2023 | 8:53 AM IST