बाजार

Stock Market Today: आज बंद है शेयर बाजार, BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार

BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कैलेंडर ईयर में शेयर बाजार की कुल 15 दिन की छुट्टी थी, जिसमें से आज 14वां अवकाश है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 27, 2023 | 8:50 AM IST

Stock Market Closed Today: स्टॉक मार्केट आज यानी सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर बंद है। इसके कारण बाजार के प्रमुख इंडेक्स (BSE-NSE) में कोई कारोबार नहीं होगा। बाजार में ट्रेडिंग मंगलवार से सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट देखने को मिली थी। BSE Sensex 47 अंक फिसलकर 65,970 के स्तर पर आ गया था। निफ्टी में भी हल्कि गिरावट दर्ज हुई थी और यह 19,794 के लेवल पर था।

कमोडिटी बाजार समेत इन बाजारों में भी नहीं होगा कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कैलेंडर ईयर में शेयर बाजार की कुल 15 दिन की छुट्टी थी, जिसमें से आज 14वां अवकाश है। इसके बाद अब बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें : वैश्विक रुझानों से ही तय होगी स्थानीय बाजार की दिशाः Experts

गुरुनानक जयंती के अवसर आज इक्विटी मार्केट के साथ करेंसी बाजार में भी कारोबार नहीं होगा। वहीं, कमोडिटी मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि, शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक कमोडिटी मार्केट सामान्य रूप से ओपन हो जाएंगे।

24 नवंबर को कैसी थी बाजार की चाल?

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (24 नवंबर) को गिरावट दर्ज की गई थी। आईटी कंपनियों के शेयरों में हाल में आई तेजी के बाद ताजा गिरावट के कारण बाजार में फिसलन देखने को मिली थी।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 65,970.04 पर बंद हुआ। यह शुरूआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ 66,000.29 अंक पर खुला था और कारोबार के दौरान 65,894.05 अंक के निचले स्तर तक चला गया था।

First Published : November 27, 2023 | 8:50 AM IST