बाजार

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला बाजार, 450 अंकों के करीब गिरा सेंसेक्स, 19300 के नीचे निफ्टी

Stock Market Today: एशिया-प्रशांत बाजारों में भी गिरावट आई, निक्केई 225, टोपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांक 1 फीसदी तक फिसल गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 25, 2023 | 10:09 AM IST

Stock Market Today, 25 August:  बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। 25 अगस्त को निफ्टी 19300 के नीचे फिसला है। सेंसेक्स 423.52 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 64,828.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 121.65 अंक यानी 0.63 फीसदी टूटकर 19,265.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 प्री-ओपनिंग मे बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग सेशन मे बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 160.11 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 65,092.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 67.90 अंक यानी 0.35 फीसदी टूटकर 19,318.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

अमेरिका में जैक्सन होल मीटिंग से पहले ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही है। इसका असर आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सुबह 6:50 बजे, गिफ्ट निफ्टी भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 19,320 के स्तर पर खुला था और 8 बजे करीब भी यह 19,274 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

यह भी पढ़ें : Rupee vs. Dollar: दो महीने में पहली बार सबसे तेजी से बढ़ा रुपया

Global Market

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज हुई, क्योंकि Nvidia के बेहतर तिमाही प्रदर्शन के कारण आई तेजी विफल हो गई। डॉव जोन्स, NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी गिरावट आई, निक्केई 225, टोपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांक 1 फीसदी तक फिसल गए।

Commodity Market

कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें मामूली बढ़कर क्रमश: 83 डॉलर प्रति बैरल और 79 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

यह भी पढ़ें : लिस्टिंग नियमों के उल्लंघन से करीब दो दर्जन कंपनियों पर सख्त रुख

Stocks in Focus

Paytm:

कंपनी के प्रमोटर एंटफिन (Antfin) 25 अगस्त को ब्लॉक डील के जरिए फिनटेक कंपनी पेटीएम में 3.6 फीसदी हिस्सेदारी या 23 मिलियन शेयर बेच सकती है।

Union Bank of India:

पब्लिक सेक्टर के ऋणदाता ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (Qualified Institutional Placement, QIP) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए अपने शेयरों की कीमत 86.55 रुपये प्रति शेयर रखी।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

गुरुवार (24 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लगा और मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती बढ़त गंवाकर 180.96 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,252.34 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 57.30 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : बढ़ी निगरानी से माइक्रोकैप सीमित, शेयरों में से करीब दो तिहाई का प्रदर्शन स्मॉलकैप इंडेक्स से कमजोर

First Published : August 25, 2023 | 8:44 AM IST