बाजार

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ 62 हजार के करीब

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 18, 2023 | 9:41 AM IST

बढ़त के  साथ खुला बाजार

18 मई के कारोबार में बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 18250 के ऊपर खुला है। सेंसेक्स 292.66 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 61,853.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 78.15 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18259.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 99.12 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,659.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 133.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18315.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिन से गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को BSE सेंसेक्स 371 अंक फिसलकर 61,560 पर और निफ्टी 104 अंक गिरकर 18,181 पर बंद हुए थे। ऐसे में आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है।

SGX Nifty भी आज हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। सुबह 7:15 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक ऊपर 18,283 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिले। बता दें कि निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम और कोस्पी 0.5-1.5 फीसदी चढ़े।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और रिपब्लिकन नेता जल्द ही अमेरिकी ऋण सीमा को बढ़ाने संबंधी समझौते को पूरा कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि यह इस हफ्ते के अंत तक पूरी हो जाएगी।

वॉल स्ट्रीट के शेयर में रातों-रात बढ़ट देखने को मिली। नैस्डैक 1.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। डाउ जोंस 1.24 फीसदी और एसएंडपी 500 1.19 फीसदी मजबूत हुए।

घरेलू बाजार की बात करें तो एसबीआई, आईटीसी, इंडिगो और गेल समेत अन्य के स्टॉक उनके Q4 रिजल्ट से पहले राडार पर रहेंगे।

लाइव अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें: Live: ग्लोबल मार्केट से संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

First Published : May 18, 2023 | 8:49 AM IST