गिरावट के साथ खुला बाजार
23 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 198.24 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 63,040.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 69.45 अंक यानी 0.37% की गिरावट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में कमजोर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 141.63 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 63,097.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 18730 के स्तर पर रहा।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान कई डील होने से आज निवेशकों की नजर शेयर बाजार पर रहेगी।
वहीं, SGX NIFTY भी हल्की तेजी के साथ खुला है। आज सुबह ये 18,818 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
एशियाई बाजार में आज सुस्ती देखने को मिल सकती है और साथ ही रिकॉर्ड उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बढ़त पर लगाम लग सकती है। Nikkei 225 इंडेक्स 0.6 फीसदी नीचे, Kospi 0.5 फीसदी नीचे और Hang Seng इंडेक्स 1.7 फीसदी नीचे कारोबार करता दिखा ।
वहीं, अमेरिका बाजार में तेजी वापस लौटी। Nasdaq 0.95 फीसदी चढ़ा और S&P500 0.37 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
आज शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस: L&T, GAIL, ONGC, Wipro, Fortis Health, Tata Power, Paytm, Vedanta, PTC India Financial Services, Loyal Equipments
कल कैसी थी बाजार की रफ्तार?
फाइनेंशियल, आईटी और ऑयल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से उतरने के साथ गिरावट में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 284.26 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 63,238.89 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क 63,601.71 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था।
हालांकि, सेंसेक्स को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और कारोबार के दौरान 322.52 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 63,200.63 पर आ गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी-50 भी 85.60 अंक फिसलकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ।