Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 65,800 के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 54 अंक फिसलकर 19,610 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट (global market) से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज सुबह, गिफ्ट Nifty में भी गिरावट दर्ज हुई और ये 50 अंकों की गिरावट के साथ 19,600 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
चीन के इंडस्ट्रियल डाटा और ऑस्ट्रेलिया के महंगाई आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
निक्केई, कोस्पी और एएसएक्स 200 0.3 प्रतिशत 0.75 प्रतिशत के दायरे में नीचे थे, जबकि हैंग सेंग 0.03 प्रतिशत ऊपर था। जबकि अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की मजबूती दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Nuvama Wealth की स्टॉक एक्सचेंज में शुरू हुई ट्रेडिंग, 2613 रुपये पर बंद हुआ शेयर
डॉव में 1.14 प्रतिशत की गिरावट आई, यह मार्च के बाद से सबसे खराब एक दिवसीय प्रदर्शन है, जबकि एसएंडपी 500 1.47 प्रतिशत फिसल गया, और नैस्डैक कंपोजिट 1.57 प्रतिशत पीछे आ गया।
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रूझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 78.22 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,945.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,078.26 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,865.63 तक आया।
यह भी पढ़ें : फ्रैक्शनल शेयरों की मंजूरी संभव, SEBI से बात कर रहा कंपनी मामलों का मंत्रालय
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 9.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,664.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,699.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,637.45 तक आया।