Representative Image
Stock Market Today, 3 November: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिल सकती है। आज सुबह, GIFT Nifty जोरदार तेजी के साथ 19,350 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बॉन्ड यील्ड घटने से कल अमेरिकी बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ऊपर चढ़ा, नैस्डैक में भी करीब 2% की बढ़त देखने को मिली।
एशियाई बाजारों की बात करें निक्केई और कोस्पी प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.6 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि ताइवान में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आज इन कंपनियों के शेयर रहेंगे फोकस में…
दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले आज इन कंपनियों के शेयर पर रहेगा फोकस – Chambal Fertilisers, Crompton Greaves, Escorts, Godfrey Phillips, IDFC, IndiGo, Krsnaa Diagnostics, MRF, Shipping Corporation of India, Sundaram Fasteners, Thermax, Titan, TTK Healthcare, Uco Bank और Whirlpool
यह भी पढ़ें : Stock Market: फेड रिजर्व की नरमी के बाद शेयर बाजार में थमी गिरावट
ESAF Small Finance Bank IPO
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ आज 57 रुपये – 60 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।
कल दिखी थी बाजार में रौनक
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई थी।
बता दें कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 5.25-5.50 प्रतिशत के दायरे में बनाए रखा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दरों में एक और बढ़ोतरी की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है, लेकिन बाजार पर्यवेक्षकों का मानना है कि वह उतने आक्रामक नहीं थे जितना उन्होंने अनुमान लगाया था।
यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी रोकने में सेल्फ रेगुलेशन कारगर नहीं : SEBI
इस बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 489.57 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 64 हजार के पार जाते हुए 64,080.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,202.64 अंक तक चला गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी एक बार फिर से 19,100 के स्तर के पार चला गया। यह 144.10 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त लेकर 19,133.25 अंक पर बंद हुआ।