बाजार

Swashthik Plascon IPO Listing: दमदार लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, मिला 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन

स्वास्तिक प्लासकॉन कंपनी के काम के बारे में बात करें तो ये कंपनी PET बॉटल्स और PET प्रीफॉर्म्स बनाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2023 | 10:44 AM IST

Swashthik Plascon IPO Listing: बॉटल बनाने वाली कंपनी की आज बाजार में दमदार एंट्री हुई है। आज कंपनी के शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 86 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इसकी 120.10 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 39.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद भी तेजी बरकरार रही।

भाव बढ़कर 126.10 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक 46.63 फीसदी मुनाफे में हैं।

कैसा मिला था रिस्पांस

कंपनी के 40.76 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 नवंबर- 29 नवंबर के बीच खुला था। निवेशकों ने पहले को इस आईपीओ में खास रुचि नहीं दिखाई थी लेकिन बाद में दूसरे और तीसरे दिन यानी 25 और 26 नवंबर को इसे तगड़ा रिस्पांस मिला। तीन दिन में ओवरऑल यह आईपीओ 15.43 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कंपनी के बारे में

स्वास्तिक प्लासकॉन कंपनी के काम के बारे में बात करें तो ये कंपनी PET बॉटल्स और PET प्रीफॉर्म्स बनाती है। PET बॉटल्स का इस्तेमाल फार्मा, लिक्वर, FMCG पैकेजिंग और बर्तन धोने के साबुन इत्यादि में होता है। PET प्रीफॉर्म्स का इस्तेमाल सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल्स, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बॉटल्स और जूस बॉटल्स में होता है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी के वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो ये मजबूत होती दिख रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 6.91 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 13.01 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 3.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

 

First Published : December 5, 2023 | 10:44 AM IST