बाजार

Tata EV IPO: TATA ग्रुप लाएगा निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका, 2 बिलियन डॉलर जुटाएगी कंपनी

टाटा ग्रुप TPEML की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 1:17 PM IST

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं और आने वाले समय में आईपीओ निवेश से पैसे कमाना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप आपके लिए बड़ा मौका लेकर आने वाला है। टाटा अपने ईवी बिजनस को लिस्ट कराने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) का आईपीओ आने वाले 12 से 18 महीनों में आ सकता है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए एक से दो अरब डॉलर जुटाने का प्लान कर सकती है।

गौरतलब है कि TPEML देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। ये कंपनी साल 2021 बनी थी और ये टाटा ग्रुप की सबसे नई कंपनी है। साथ ही यह टाटा ग्रुप की ये पहली कंपनी है जिसमें प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट का शेयर भी ज्यादा है। यह कंपनी नेक्सॉन.ईवी और टियागो.ईवी जैसी बेस्टसेलर गाड़ियां बनाती है।

यह भी पढ़ें: Mukka Proteins IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ फिक्स, 29 को खुल रहा आईपीओ

बिजनसलाइन की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टाटा ग्रुप TPEML की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था। इसमें अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फंड टीपीजी ने सबसे ज्यादा निवेश किया था।

भारत की ईवी मार्केट में 73 फीसदी हिस्सेदारी

TPEML की भारत की ईवी मार्केट में 73 फीसदी हिस्सेदारी है। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी 53,000 से अधिक ईवी बेच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन 9.5 से 10 अरब डॉलर है। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में ईवी की हिस्सेदारी महज 12 फीसदी है।

First Published : February 26, 2024 | 12:48 PM IST