बाजार

टाटा म्युचुअल फंड ने 6 सेक्टोरल और थीमेटिक इंडेक्स फंड उतारे

नई योजनाएं इन्फ्रा, विनिर्माण, हेल्थकेयर, रियल्टी क्षेत्रों और अन्य थीमों पर आधारित हैं

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 08, 2024 | 10:42 PM IST

टाटा म्युचुअल फंड ने सोमवार को इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, रियल्टी, वित्तीय सेवाओं, वाहन एवं विनिर्माण पर आधारित 6 थीमेटिक इंडेक्स फंड पेश किए। इनमें से तीन पेशकश – निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफेक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स फंड, निफ्टी500 मल्टीकैप 50:30:20 इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स फंड और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड- इस उद्योग में नई हैं।

अन्य योजनाओं में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड, निफ्टी फाइनैं​​​शियल सर्विसेज इंडेक्स फंड और निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड शामिल हैं। फंड हाउस ने कहा है कि क्षेत्रों और थीम का चयन आकर्षक उपभोक्ता रुझानों पर आधारित है।

टाटा ऐसेट मैनेजमेंट में बिजनेस हेड आनंद वरदराजन ने कहा, ‘इन इंडेक्स फंडों को पेश करने का निर्णय बढ़ते आय स्तर और आकर्षक उपभोक्ता रुझान को ध्यान में रखकर लिया गया है। वाहनों की बढ़ती मांग और हरित ऊर्जा से भी इस क्षेत्र को ताकत मिल रही है। संयंत्र अ​धिकतम क्षमता के करीब परिचालन कर रहे हैं, जिससे विनिर्माण क्षमता नई ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना है।’

इन्फ्रास्ट्रक्चर और विनिर्माण सूचकांक फंडों में मल्टीकैप फ्रेमवर्क है, जिसमें आवंटन लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में 50:30:20 के अनुपात में निर्धारित है। सोमवार को एनएसई ने निफ्टी टाटा ग्रुप 25 प्रतिशत कैप और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर के साथ दो सूचकांक पेश किए थे।

हाल के वर्षों में पैसिव निवेश की लोकप्रियता बढ़ने से फंड हाउस इस क्षेत्र में इंडेक्स फंडों और ईटीएफ के जरिये नई पेशकशों की संभावना तलाश रहे हैं। पैसिव रूट म्युचुअल फंडों को नई योजना तैयार करने के लिए ज्यादा स्वायत्तता देता है। मार्च में फंड हाउसों ने तीन पैसिव फंडों के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन दा​खिल किए थे।

First Published : April 8, 2024 | 10:42 PM IST