बाजार

Tata Stock ने 5 साल में दिया 800% रिटर्न! अब आने वाला है तगड़ा डिविडेंड! डेट हो गई फिक्स

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का रिजल्ट और डिविडेंड की घोषणा 21 अप्रैल को

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 15, 2025 | 6:34 PM IST

टाटा ग्रुप की नामी कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन जल्द ही जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है, जिसके साथ ही डिविडेंड (लाभांश) की भी घोषणा की जाएगी। यह कंपनी बीएसई 500 इंडेक्स में लिस्टेड है और इसका मार्केट कैप 31,198.32 करोड़ रुपये है।

हर साल देती है शानदार डिविडेंड

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयरधारकों को हर साल अच्छा डिविडेंड देती है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि 2023 में यह रकम 48 रुपये प्रति शेयर थी। अब उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी कंपनी अच्छा डिविडेंड दे सकती है।

21 अप्रैल को होगी बोर्ड मीटिंग

कंपनी ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि 21 अप्रैल 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसी बैठक में डिविडेंड देने पर भी विचार होगा।

‘टाटा कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग’ के तहत कंपनी ने 25 मार्च से 23 अप्रैल 2025 तक के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है, ताकि कोई अंदरूनी जानकारी का गलत फायदा न उठा सके।

मल्टीबैगर स्टॉक का तगड़ा रिटर्न

बात करें इस स्टॉक के परफॉरमेंस की तो टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयर करीब 11% गिरे हैं, लेकिन दो साल में यह स्टॉक 200% से ज्यादा बढ़ा है। तीन साल में इसमें 312% की तेजी आई है और पांच साल में इसने 800% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

 

First Published : April 14, 2025 | 3:48 PM IST