टाटा ग्रुप (TATA Group) की पावर और एनर्जी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टाटा पावर (TATA Power) ने अपने जनवरी से मार्च 2025 (Q4FY25) के तिमाही नतीजों की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसका बोर्ड 14 मई 2025, बुधवार को बैठक करेगा जिसमें तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।
आमतौर पर टाटा पावर अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद यानी शाम 3:30 बजे के बाद जारी करती है।
ट्रेडिंग विंडो बंद, डिविडेंड पर फैसला भी उसी दिन
कंपनी ने बताया कि ‘Designated Persons’ के लिए 25 मार्च 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई है, जो नतीजों के सार्वजनिक होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड का ऐलान भी हो सकता है। पिछली बार यानी वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी ने 200% डिविडेंड दिया था, जो कि ₹1 फेस वैल्यू पर ₹2 प्रति शेयर था। इस बार भी निवेशक डिविडेंड की उम्मीद कर रहे हैं।
टाटा पावर का शेयर प्रदर्शन
सोमवार को टाटा पावर का शेयर 2.5% चढ़कर ₹390.95 पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में शेयर 7% और दो हफ्तों में 10% से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक साल में यह 8.5% गिरा है, लेकिन दो सालों में यह लगभग दोगुना हो चुका है।