बाजार

Yoga Day Pick: इस Auto Stock में दिख रहा ₹3,600 तक जाने का दम, ब्रेकआउट से पहले खरीदने का मौका

टेक्निकल चार्ट्स पर तेजी के संकेत, ₹3,600 तक जा सकता है टारगेट; ब्रेकआउट से पहले खरीदने का सही वक्त

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 21, 2025 | 8:36 AM IST

च्वाइस ब्रोकिंग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) के मौके पर अपनी खास स्टॉक पिक जारी की है। इस रिपोर्ट में उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को तकनीकी चार्ट्स के आधार पर मजबूत बताया है और इसे ट्रेडिंग व निवेश के लिए एक अच्छा मौका माना है। रिपोर्ट के अनुसार, M&M का शेयर इस समय करीब ₹3,125 पर ट्रेड कर रहा है और इसके वीकली चार्ट पर ‘Flag and Pole’ पैटर्न बनता दिख रहा है। यह एक तेजी का संकेत देने वाला पैटर्न होता है। अगर यह शेयर ₹3,150 के ऊपर बंद होता है, तो यह ब्रेकआउट कन्फर्म होगा और इसके बाद ₹3,450 और ₹3,600 तक का सफर मुमकिन है।

₹3,050 के आसपास खरीदारी का अच्छा मौका

टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, अगर शेयर में गिरावट आती है तो ₹3,050 के आसपास यह एक मजबूत सपोर्ट ले सकता है, जहां पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का अच्छा मौका बनता है। वहीं, ₹3,300 और ₹3,400 पर शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स मुनाफा बुक कर सकते हैं।

हालांकि, अगर शेयर ₹2,930 के नीचे फिसलता है, तो यह कमजोरी का संकेत होगा और उस स्थिति में ओपन पोजिशन को दोबारा रिव्यू करना जरूरी हो जाएगा।

मजबूत हैं मोमेंटम इंडिकेटर्स, RSI भी दे रहा सपोर्ट

च्वाइस ब्रोकिंग का कहना है कि M&M के मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं। RSI (Relative Strength Index) फिलहाल 63.78 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही Stochastic RSI ने ओवरसोल्ड जोन से पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जिससे फिर से खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट च्वाइस ब्रोकिंग की टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

First Published : June 21, 2025 | 8:36 AM IST