facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Yoga Day Pick: इस Auto Stock में दिख रहा ₹3,600 तक जाने का दम, ब्रेकआउट से पहले खरीदने का मौका

टेक्निकल चार्ट्स पर तेजी के संकेत, ₹3,600 तक जा सकता है टारगेट; ब्रेकआउट से पहले खरीदने का सही वक्त

Last Updated- June 21, 2025 | 8:36 AM IST
Stock Market

च्वाइस ब्रोकिंग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) के मौके पर अपनी खास स्टॉक पिक जारी की है। इस रिपोर्ट में उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को तकनीकी चार्ट्स के आधार पर मजबूत बताया है और इसे ट्रेडिंग व निवेश के लिए एक अच्छा मौका माना है। रिपोर्ट के अनुसार, M&M का शेयर इस समय करीब ₹3,125 पर ट्रेड कर रहा है और इसके वीकली चार्ट पर ‘Flag and Pole’ पैटर्न बनता दिख रहा है। यह एक तेजी का संकेत देने वाला पैटर्न होता है। अगर यह शेयर ₹3,150 के ऊपर बंद होता है, तो यह ब्रेकआउट कन्फर्म होगा और इसके बाद ₹3,450 और ₹3,600 तक का सफर मुमकिन है।

₹3,050 के आसपास खरीदारी का अच्छा मौका

टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, अगर शेयर में गिरावट आती है तो ₹3,050 के आसपास यह एक मजबूत सपोर्ट ले सकता है, जहां पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का अच्छा मौका बनता है। वहीं, ₹3,300 और ₹3,400 पर शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स मुनाफा बुक कर सकते हैं।

हालांकि, अगर शेयर ₹2,930 के नीचे फिसलता है, तो यह कमजोरी का संकेत होगा और उस स्थिति में ओपन पोजिशन को दोबारा रिव्यू करना जरूरी हो जाएगा।

मजबूत हैं मोमेंटम इंडिकेटर्स, RSI भी दे रहा सपोर्ट

च्वाइस ब्रोकिंग का कहना है कि M&M के मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं। RSI (Relative Strength Index) फिलहाल 63.78 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही Stochastic RSI ने ओवरसोल्ड जोन से पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जिससे फिर से खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट च्वाइस ब्रोकिंग की टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

First Published - June 21, 2025 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट