आपका पैसा

PM Mudra Yojana: अब मुद्रा योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन, BJP ने अपने मेनिफेस्टो में किया वादा

भाजपा ने यूजर्स, विशेषकर एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए पहुंच बढ़ाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) पोर्टल को सरल बनाने का भी वादा किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 14, 2024 | 4:50 PM IST

PM Mudra Yojana: अगर आप भी मुद्रा योजना के तहत लोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को मुद्रा लोन की लिमिट को दोगुना कर 20 लाख रुपये करने, गांवों तक पीएम स्वनिधि के कवरेज का विस्तार करने का वादा किया है।

पार्टी ने साथ ही अपने मेनिफेस्टो में माइक्रो, स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) क्षेत्र पर अनुपालन बोझ को कम करने का वादा किया है।

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) के लिए मेनिफेस्टो लॉन्च करते कहा, “पिछले वर्षों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बना दिया है। इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और ‘संकल्प’ लिया है। मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया गया।”

पीएम ने कहा, “भाजपा ने निर्णय लिया है मुद्रा योजना के तहत मिलने वाली लिमिट को 20 लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा। मुझे विश्वास है कि इसका उपयोग इंडस्ट्री 4.0 के युग के लिए आवश्यक इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक नई ताकत के रूप में किया जाएगा।”

क्या है मुद्रा लोन योजना ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को 2015 में शुरू किया गया था। इसे गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि स्माल और माइक्रो उद्यमियों को आय सृजन गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक के कोलेट्रल फ्री माइक्रो लोन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। पीएम मुद्रा योजना के तहत अब तक 27 ट्रिलियन रुपये के 46 करोड़ से ज्यादा दिए गए है।

भाजपा ने यूजर्स, विशेषकर एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए पहुंच बढ़ाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) पोर्टल को सरल बनाने का भी वादा किया है।

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में वर्तमान में एमएसएमई क्षेत्र में 6.3 करोड़ से ज्यादा एंटरप्राइस हैं। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में यह भी कहा गया है कि सरकार ने 63 लाख स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि के तहत ऋण प्रदान किया है।

First Published : April 14, 2024 | 4:50 PM IST