आपका पैसा

RBI का ‘पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म’ 17 अगस्त से होगा शुरू, बैंक से लोन जैसे काम होंगे आसान

इस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध बैंक 1.6 लाख रुपये के KCC लोन, दुग्ध उत्पादकों को कर्ज, पर्सनल लोन और हाउस लोन देने का काम कर सके

Published by
भाषा   
Last Updated- August 14, 2023 | 8:47 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कर्जदाताओं को जरूरी डिजिटल सूचना के बिना किसी रुकावट के कर्ज वितरण आसान बनाने के लिए अपने ‘सार्वजनिक प्रौद्योगिकी मंच’ (Public Tech Platform) की 17 अगस्त को पायलट स्तर पर शुरुआत करेगा।

RBI ने सोमवार को बयान में कहा कि पायलट परियोजना के दौरान इस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध बैंक 1.6 लाख रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड लोन, दुग्ध उत्पादकों को कर्ज, किसी जमानत के बगैर MSME इंडस्ट्री को कर्ज, पर्सनल लोन और हाउस लोन देने का काम कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म के जरिये आधार के जरिये इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी करने, राज्य सरकारों के भूमि रिकॉर्ड, पैन की वैधता, आधार ई-हस्ताक्षर और आवास एवं संपत्ति की तलाश के आंकड़ों को जोड़ने का काम किया जा सकेगा।

RBI ने कहा कि 17 अगस्त को इस प्लेटफॉर्म को पायलट स्तर पर शुरू किया जाएगा और इस दौरान हासिल अनुभवों के आधार पर अधिक उत्पादों, सूचना प्रदाताओं एवं कर्जदाताओं को भी दायरे में लाया जाएगा।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गत गुरुवार को कहा था कि रिजर्व बैंक इनोवेशन केंद्र (RBIH) सुलभ कर्ज उपलब्ध कराने के लिये यह ‘सार्वजनिक प्रौद्योगिकी मंच’ तैयार कर रहा है।

RBI ने बयान में कहा, ‘यह डिजिटल प्लेटफॉर्म एक मुक्त संरचना, मुक्त ‘एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस’ (API) और मानकों से लैस होगा जिससे वित्तीय क्षेत्र की सभी इकाइयां ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर निर्बाध रूप से जुड़ सकेंगी।’

API एक सॉफ्टवेयर है जो दो एप्लिकेशन को एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने की अनुमति देता है। API इकाई के भीतर और विभिन्न इकाइयों के बीच आंकड़े प्राप्त करने और साझा करने का एक सुलभ तरीका है। इस पहल से वंचित क्षेत्रों में ऋण की पहुंच में तेजी आएगी और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

First Published : August 14, 2023 | 6:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)