YES BANK Zaggle Corporate Credit Card : प्राइवेट सेक्टर के बैंक, यस बैंक (Yes Bank) ने फिनटेक Zaggle के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड का नाम रखा गया है- यस बैंक जैगल कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (YES BANK Zaggle Corporate Credit Card) है।
इस क्रेडिट कार्ड को पेश करने का खास मकसद कंपनियों की भुगतान प्रक्रियाओं को आसान बनाना और कंपनी के खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करना है। इस कार्ड की मदद से कंपनियों का अपने खर्चों पर सीधा कंट्रोल होगा।
क्या हैं फायदे
इस कार्ड में इंडिविजुअल स्पेंडिंग लिमिट, मर्चेंट कैटेगरी रेस्ट्रिक्शन लागू करने और डायवर्स कंट्रोल लागू जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा कार्ड होल्डर्स को रिवार्ड्स, गोल्फ प्रिविलेज, लाउंज एक्सेस और ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ एक्सक्लुसिव बेनिफिट का एक्सेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Luxury viewing: लोगों को कैसे फिल्म देखने के लिए आकर्षित कर रहे मल्टीप्लैक्स?
यस बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजन पेंटल ने कहा, “Zaggle के साथ साझेदारी कंपनियों को बैंकिंग लेनदेन करने, कंपनी के खर्च को मैनेज करने के साथ एक प्लेटफॉर्म पर सभी बिजनेस-संबंधी ओवरहेड्स को ट्रैक करने की अनुमति देगा। इससे कंपनियों को ऑपरेशनल एफिशिएंसी लाने में मदद मिलेगी।”
यस बैंक के अनुसार क्रेडिट कार्ड कंपनियों को Zaggle के ZatiX, एक स्पेंड मैनेजमेंट और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेशन की सुविधा प्रदान करके अधिक कॉस्ट एफिशिएंसी लाने के लिए मदद करेगा। इस कार्ड के इस्तेमाल से कॉरपोरेट्स को कैश आउटफ्लो को ऑप्टिमाइज करने की अनुमति मिलेगी।
YES BANK, Zaggle, Corporate Credit Card, Credit Card, यस बैंक, ज़ैगल, कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,