Bengaluru techie Atul Subhash's wife, in-laws arrested in suicide case
अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, निकिता, जो एक्सेंचर में कर्मचारी हैं, को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पकड़ा गया। तीनों को बेंगलुरु लाकर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को निकिता को समन जारी किया और तीन दिनों के भीतर पेश होने के लिए कहा।
क्या है पूरा मामला?
अतुल सुभाष, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञ थे,ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे करने के बाद 9 दिसंबर को अपनी जान ले ली। उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट, 90 मिनट का वीडियो और एक चेकलिस्ट छोड़ी, जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया।
अतुल सुभाष के सुसाइड नोट में पत्नी द्वारा लगाए गए कानूनी आरोपों का जिक्र किया गया था, जिनमें हत्या, दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप शामिल थे।
एक मामले में 2019 में उनकी ससुर की मौत से जुड़ी हत्या के आरोप लगाए गए थे। अतुल की पत्नी निकिता ने दावा किया था कि उनके पिता की मौत 10 लाख रुपये दहेज की मांग के कारण हुए सदमे से हुई। हालांकि, कोर्ट में जिरह के दौरान निकिता ने स्वीकार किया कि यह आरोप झूठे थे और उनके पिता की मौत दिल की बीमारी के कारण हुई थी।
सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने बताया कि उनकी पत्नी निकिता ने उनके नाबालिग बेटे के नाम पर हर महीने ₹2 लाख मंथली मेंटेनेंस मांगा था। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि निकिता ने पहले ₹1 करोड़ मेंटेनेंस मांगा और बाद में इसे बढ़ाकर ₹3 करोड़ कर दिया।