बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान (full subscription) मिल गया। पहले दिन के अंत में आईपीओ को दोगुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 72,75,75,756 शेयरों के मुकाबले 1,46,58,24,030 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 2.01 गुना अभिदान है।
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 4.35 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के कोटा को 1.50 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को 1.07 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
शुरुआती शेयर बिक्री 11 सितंबर को बंद होगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस द्वारा 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके तहत ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होना आवश्यक है।