सीएस विज्ञेश्वर FADA के अध्यक्ष नियुक्त, Anaamalais Toyota के MD पद का संभाल रहे कार्यभार; और भी कई अनुभव

फाडा ने बयान में कहा कि यह निर्णय 60वीं वार्षिक आम बैठक के तुरंत बाद आयोजित 315वीं शासी परिषद की बैठक में लिया गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 11, 2024 | 9:59 PM IST

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को 2024-26 अवधि के लिए सीएस विज्ञेश्वर को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।

फाडा ने बयान में कहा कि यह निर्णय 60वीं वार्षिक आम बैठक के तुरंत बाद आयोजित 315वीं शासी परिषद की बैठक में लिया गया।

विज्ञेश्वर तमिलनाडु के कोयंबत्तूर स्थित अनामलाइस टोयोटा (Anaamalais Toyota) के प्रबंध निदेशक हैं और उनके पास वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) और एथर एनर्जी की डीलरशिप भी हैं। वह पिछले 12 वर्षों से फाडा के परिषद सदस्य हैं।

फाडा ने कहा कि उसकी शासी परिषद ने जयपुर स्थित सैशा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (स्कोडा वोल्वो कार्स और एमजी मोटर्स के डीलर) के प्रबंध निदेशक साईं गिरिधर को उपाध्यक्ष और मुंबई स्थित ग्रुप शमन (होंडा कार्स, फोक्सवैगन और ट्रायम्फ के डीलर) के प्रबंध निदेशक अमर जतिन शेठ को सचिव नियुक्त किया है। ओडिशा स्थित जेएमजी ग्रुप (हीरो मोटोकॉर्प के डीलर) के प्रबंध साझेदार प्रदीप अग्रवाल को सर्वसम्मति से 2024-26 अवधि के लिए कोषाध्यक्ष चुना गया।

First Published : September 11, 2024 | 9:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)