पंतनगर में भी लगेगा नैनो का संयंत्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:41 AM IST

नैनो के निर्माण की टाटा मोटर्स की मुख्य परियोजना को अपने यहां लाने में विफल रहे उत्तराखंड को भी अब खुशी की सौगात मिलने जा रही है।


कंपनी ने पंतनगर में नैनो के लिए एक छोटी विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बनाई है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने आज यहां कैबिनेट बैठक के दौरान इस आशय की घोषणा की।

पांडे ने कहा, ‘टाटा मोटर्स ने हमें फोन कर यह बताया है कि वह पंतनगर में नैनो के लिए एक छोटी विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बना रही है।’ उन्होंने कहा कि हालांकि इस छोटी कार की मुख्य निर्माण इकाई गुजरात में ही स्थापित की जाएगी, जहां इस कंपनी ने अहमदाबाद के पास 1100 एकड़ भूमि हाल ही में हासिल की है।

कंपनी नैनो के लिए अंतरिम विनिर्माण व्यवस्था में बदलाव लाने की योजना बना रही है। इसके लिए वह एक इकाई पंतनगर में स्थायी रूप से लगाने की योजना बना रही है। पांडे ने यह भी कहा कि कंपनी पंतनगर में नैनो कार का निर्माण पहले ही शुरू कर चुकी है जहां इस कार को जल्द ही पेश कर दिया जाएगा।

उनसे जब यह पूछा गया कि पंतनगर से कितनी कारें तैयार की जाएंगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छोटे निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए कंपनी ने भूमि के लिए अब तक कोई नई मांग नहीं की है।

First Published : October 17, 2008 | 9:53 PM IST