नैनो के निर्माण की टाटा मोटर्स की मुख्य परियोजना को अपने यहां लाने में विफल रहे उत्तराखंड को भी अब खुशी की सौगात मिलने जा रही है।
कंपनी ने पंतनगर में नैनो के लिए एक छोटी विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बनाई है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने आज यहां कैबिनेट बैठक के दौरान इस आशय की घोषणा की।
पांडे ने कहा, ‘टाटा मोटर्स ने हमें फोन कर यह बताया है कि वह पंतनगर में नैनो के लिए एक छोटी विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बना रही है।’ उन्होंने कहा कि हालांकि इस छोटी कार की मुख्य निर्माण इकाई गुजरात में ही स्थापित की जाएगी, जहां इस कंपनी ने अहमदाबाद के पास 1100 एकड़ भूमि हाल ही में हासिल की है।
कंपनी नैनो के लिए अंतरिम विनिर्माण व्यवस्था में बदलाव लाने की योजना बना रही है। इसके लिए वह एक इकाई पंतनगर में स्थायी रूप से लगाने की योजना बना रही है। पांडे ने यह भी कहा कि कंपनी पंतनगर में नैनो कार का निर्माण पहले ही शुरू कर चुकी है जहां इस कार को जल्द ही पेश कर दिया जाएगा।
उनसे जब यह पूछा गया कि पंतनगर से कितनी कारें तैयार की जाएंगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छोटे निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए कंपनी ने भूमि के लिए अब तक कोई नई मांग नहीं की है।