अन्य समाचार

नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल इलाज के लिए बुधवार को आएंगे Delhi AIIMS

पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पौडेल ने पेट में दर्द की शिकायत की थी

Published by
भाषा
Last Updated- April 19, 2023 | 11:11 AM IST

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल बुधवार को उपचार के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक महीने के भीतर दूसरी बार मंगलवार को यहां के एक अस्पताल (टीयू टीचिंग अस्पताल) में भर्ती कराया गया था।

‘काठमांडू पोस्ट’ ने राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार किरन पोखरेल के हवाले से बताया कि पौडेल नयी दिल्ली स्थित एम्स में उपचार कराएंगे।

खबर के मुताबिक, पौडेल को बुधवार सुबह एयर एम्बुलेंस के जरिये भारत ले जाया जाएगा।

मंगलवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल, उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड़का सहित अन्य नेताओं ने पौडेल का हालचाल जाना था।

पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पौडेल ने पेट में दर्द की शिकायत की थी।

First Published : April 19, 2023 | 11:03 AM IST