निवेश की दौड़ में उत्तर भारतीय शहर पीछे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:18 PM IST

बुनियादी सुविधाओं के विकास से जुड़ी परियोजनाओं में निजी क्षेत्रों से निवेश हासिल करने की दौड़ में उत्तर भारतीय शहर दक्षिण भारतीय शहरों से काफी पीछे रहे हैं।
उद्योग चैंबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की बेहतर नीतियों के कारण पिछले चार साल में दक्षिणी राज्यों ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 70 फीसदी निजी निवेश आकर्षित किया है, जबकि उत्तरी राज्यों की झोली में महज 30 फीसदी निवेश ही गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने कहा कि  6 महानगरों में हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निजी निवेश के  मामले में 70 फीसदी की हिस्सेदारी है।
एसोचैम ने कहा कि पिछले 4 साल में निजी क्षेत्र ने दक्षिण भारत के तीन महानगरों में 33,161 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है। दूसरे महानगरों में इस क्षेत्र में 14,240 करोड़ रुपये  निवेश किए गए हैं। एसोचैम के अनुसार बेहतर राज्य नीति और उच्च साक्षरता दर के कारण ऐसा मुमकिन हुआ है।

First Published : April 6, 2009 | 11:49 AM IST