अन्य समाचार

अमृतकाल में बना संसद भवन, उत्कृष्टता की ओर होगी भारत की नई शुरुआत: अमित शाह

Published by
भाषा   
Last Updated- May 28, 2023 | 5:50 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह यहां नए संसद भवन का उद्घाटन किया। शाह ने ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटेग के साथ ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई संसद राष्ट्र को समर्पित की। यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि यह अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है।’

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा नए संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल’ (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी समृद्ध संस्कृति में नीतिपरायणता के महत्व के बारे में भारत की भावी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा।’

Also read: नए संसद भवन से पीएम मोदी का आह्वान, कहा-भारत को ‘विकसित’ बनाने के लिए जी जान से जुटना होगा

शाह ने ‘श्रम योगियों’ (श्रमिकों) को भी बधाई दी, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में नए संसद भवन के देश के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की।

First Published : May 28, 2023 | 5:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)