अंतरराष्ट्रीय

भारत विस्तारवाद की नहीं बल्कि विकास नीति का समर्थक, PM मोदी ने ब्रुनेई में दिया बयान

ब्रुनेई की यात्रा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र सिंगापुर पहुंचे। सिंगापुर की यह उनकी पांचवीं आधिकारिक यात्रा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 04, 2024 | 10:21 PM IST

PM Modi Brunei visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परोक्ष रूप से चीन के संदर्भ में बुधवार को कहा कि भारत विस्तारवाद की नहीं बल्कि विकास की नीति का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा के दौरान दोनों देशों ने क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री की सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के साथ रक्षा, व्यापार समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ भारत और ब्रुनेई ने द्विपक्षीय साझेदारी को उच्च स्तर तक बढ़ाने की कवायद को अमली जामा पहनाया।

मोदी ने ब्रुनेई को भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत के लिए दृष्टिकोण में एक महत्त्वपूर्ण साझेदार बताया। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और निवेश, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित कई विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने आईसीटी, फिनटेक, साइबर सुरक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावना तलाशने और उसे आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री

ब्रुनेई की यात्रा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र सिंगापुर पहुंचे। सिंगापुर की यह उनकी पांचवीं आधिकारिक यात्रा है। नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया गया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से संवाद करेंगे। मोदी ने सिंगापुर पहुंचने के बाद ‘एक्स’ पर कहा, ‘सिंगापुर पहुंचा हूं।’

First Published : September 4, 2024 | 10:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)