दिल्ली में सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:46 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के शरीर में कोरोनावायरस से लडऩे वाली ऐंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए शुक्रवार को सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू हो गया। छठा सर्वेक्षण 12 अप्रैल को तब शुरू हुआ था जब दिल्ली महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रही थी। अब यहां पिछले कई सप्ताह से संक्रमण के बहुत कम मामले आ रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि इस चरण में लगभग 28,000 नमूने लिए जाने की उम्मीद है तथा इसमें शामिल लोगों से टीकाकरण की जानकारी भी ली जाएगी। यह कवायद ऐसे समय में हो रही है जब दिल्ली में आबादी के एक बड़े हिस्से का कोविड रोधी टीकाकरण हो चुका है। 11 जिलों में फैली दिल्ली की आबादी दो करोड़ से अधिक है।

First Published : September 24, 2021 | 10:58 PM IST