राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के शरीर में कोरोनावायरस से लडऩे वाली ऐंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए शुक्रवार को सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू हो गया। छठा सर्वेक्षण 12 अप्रैल को तब शुरू हुआ था जब दिल्ली महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रही थी। अब यहां पिछले कई सप्ताह से संक्रमण के बहुत कम मामले आ रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि इस चरण में लगभग 28,000 नमूने लिए जाने की उम्मीद है तथा इसमें शामिल लोगों से टीकाकरण की जानकारी भी ली जाएगी। यह कवायद ऐसे समय में हो रही है जब दिल्ली में आबादी के एक बड़े हिस्से का कोविड रोधी टीकाकरण हो चुका है। 11 जिलों में फैली दिल्ली की आबादी दो करोड़ से अधिक है।