ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस साल एशेज में रनों का अंबार लगा रहे हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। वह 184 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। अपनी सधी हुई पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए। उनके शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन स्कोर खड़ा किया।
स्मिथ ने लगाया 32वां टेस्ट शतक
स्टीव स्मिथ का यह 32वां टेस्ट शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है। वॉ ने 168 टेस्ट में 32 शतक बनाए थे जबकि स्मिथ ने अपने 99वें टेस्ट में यह मुकाम पा लिया है। इसके अलावा स्मिथ ने अपने 9,000 टेस्ट रन भी पूरे किए।
उनका औसत टेस्ट क्रिकेट में 59.73 का है। 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच उनका यह सबसे अच्छा औसत है। इस मामले में उन्होंने कुमार संगकारा (57.40), जैक कैलिस (55.37) और सचिन तेंदुलकर (53.78) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली को बराबरी के लिए तय करना पड़ेगा लंबा फासला
मौजूदा समय में एक्टिव बल्लेबाजों के बीच स्टीव स्मिथ टेस्ट शतकों के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद जो रूट (30 शतक), केन विलियमसन (28 शतक) और विराट कोहली (28 शतक) हैं।
जाहिर है कि अब नंबर 1 स्मिथ और कोहली के बीच फासला काफी हो गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली उनको इस मामले में आने वाले समय में चुनौती दे पाते हैं कि नहीं।